पेयजल लाईन को खोदी सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू
देहरादून। छावनी परिषद क्लेमनटाउन क्षेत्र में पेयजल योजना के तहत लाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग को लेकर भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि महेश पांडेय कैंट बोर्ड के सीईओ अभिषेक राठौर से इस संबंध में मुलाकात की थी। महेश पांडेय ने बताया कि बुधवार से कैंट क्षेत्र में जहां-जहां सड़कें खोदी गई थी उसे ठीक करने का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड दो में कैंटबोर्ड के जेई ने मौके पर जाकर गुरुद्वारा कॉलोनी गली नंबर तीन सोसाइटी एरिया में खड्डे भरने के लिये बजरी डालकर टाइल लगाने का काम शुरू किया। पांडेय ने कहा कि पाइप लाइन डालने से हुए खड्डे को भरने की जिम्मेदारी जल निगम की थी। जिसकी एवज में कैंटबोर्ड ने 80 लाख रुपये पहले ही जल निगम को दे दिए हैं। बावजूद वे लापरवाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन में जल निगम द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य नहीं शुरू किया गया तो जल निगम मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।