बिग ब्रेकिंग

24 घंटे में रिकार्ड 122 मरीजों की मौत, 5654 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस 55 हजार पार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को रिकर्ड 122 मौत हुई। 5654 नये केस भी सामने आए। इन केसों के कारण राज्य की संक्रमण दर बढ़ कर 4़89 प्रतिशत पहुंच गई है। जबकि रिकवरी दर 66़69 प्रतिशत रही। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 220 केस अल्मोड़ा, 26 बागेश्वर, 264 चमोली, 105 चंपावत, 1915 देहरादून, 856 हरिद्वार, 999 नैनीताल, 366 पौड़ी, 66 पिथौरागढ़, 166 रुद्रप्रयाग, 140 टिहरी, 397 यूएसनगर, 134 उत्तरकाशी में केस पाए गए। राज्य में कुल 186772 केस कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। 124565 केस ठीक भी हो चुके हैं। 34642 सैंपल जांच को भेजे गए। 32399 केस की रिपोर्ट आना बाकि है।
राज्य में कोविड एक्टिव केस की संख्या 55886 पहुंच गई है। एक्टिव केस के आंकड़े ने 50 हजार के आंकड़े को पार करते हुए सीधे 55886 की संख्या को टू लिया है। जो अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा है। कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 237 पहुंच गई है।
रुड़की। चार दीवारी के अंदर कैद बंदियों तक भी कोरोना पहुंच चुका है। रुड़की जेल के चार बंदी कोरोना पजिटिव हो गए हैं। उपचार के लिए बंदियों को अलग बैरक में रखा गया है। करीब दस दिन पूर्व आईजी जेल की ओर से मुलाकात पर पाबंदी लगा दी गई थी। ताकि जेल में कोरोना संक्रमण न फैल पाए। करीब चार दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम रुड़की जेल पहुंची थी। 534 बंदियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। जांच में रुड़की जेल के अब चार बंदी कोरोना पजिटिव मिले हैं। बंदियों के पजिटिव मिलने पर अन्य बंदियों और जेल स्टाफ में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार चारों बंदियों को अलग बैरक में रखा गया। ताकि अन्य बंदी और जेल स्टाफ संक्रमित न हो पाए। जेलर जेपी द्विवेदी ने बताया कि चार बंदी कोरोना पजिटिव हैं। बंदियों को अलग बैरक में रखा गया है। समय पर उन्हें खाना और दवाई दी जा रही है।
यदि सब कुछ ठीक- ठाक रहा तो जल्द ही रुड़की जेल के 534 बंदियों को कोरोना के टीके लगेंगे। जेलर की ओर से जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा। ताकि बंदियों को कोरोना के टीके लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!