चमोली। हरेला पर्व पर एक दिन में रिकार्ड स्तर पर पौधरोपण किया गया। केदारनाथ वन प्रभाग के डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि केदार वन प्रभाग ने हरेला पर्व पर गोपेश्वर , लोहवा , धनपुर, नागनाथ समेत केदारनाथ वन विभाग के अंतर्गत आने वाले ऊखीमठ रेंज में शुक्रवार को हरेला पर्व पर पौध रोपण के 43 कार्यक्रम हुये। अकेले केदारनाथ वन विभाग द्वारा 8 हजार 150 पौध रोपी गई। तथा 3 242 विभिन्न प्रजाति की पौध रोपने के लिये विभिन्न विभागों और संस्थाओं को वितरित की गई।