दुर्घटना के बारे में दर्ज कराये बयान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उपजिलाधिकारी थलीसैंण ने बताया कि 4 अक्टूबर को तहसील बीरोंखाल के अन्तर्गत सिमड़ी, पट्टी खाटली में वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरा था। दुर्घटना में 33 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है और 19 व्यक्ति घायल हैं। यदि वाहन दुर्घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति को लिखित एवं मौखिक साक्ष्य देना हो तो वे इस नोटिस के जारी होने के 15 दिन के अंदर किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करा सकते हैं।