गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का रिकार्ड करें ऑनलाइन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिले की सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। प्रशिक्षण में एएनएम को यू-विन पोर्टल के संचालन के साथ ही बच्चों व गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीके व उनसे बचाव को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि यू-विन प्लेटफार्म पर अब जिले के सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का रिकार्ड आनॅलाइन उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही टीकाकरण को लेकर लाभार्थी को 3 दिन पूर्व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज प्राप्त होगा व लाभार्थी देश के किसी भी स्थान पर रहकर अपना आनॅलाइन टीकाकरण रिकार्ड जानने के साथ ही नजदीकी टीकाकरण केंद्र चुन कर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि यू-विन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण सरल सुनिश्चित और सुविधाजनक होगा।