श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर श्रीनगर की एनसीसी प्रथम वर्ष तथा एनसीसी बी प्रमाण पत्र के लिए भर्ती परीक्षा 8 दिसंबर को चौरास परिसर में आयोजित की जायेगी। गढ़वाल विवि के एनसीसी ईकाई केयर टेकर आफिसर डा. सुरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि एनसीसी प्रथम वर्ष तथा एनसीसी बी प्रमाण पत्र के लिए भर्ती परीक्षा 8 दिसंबर को चौरास परिसर में आयोजित की जायेगी। बताया कि पूर्व में दी गई सूचना के अनुसार जिन अभ्यार्थियों ने अपने दस्तावेज जमा नहीं किए है, उन्हें अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। (एजेंसी)