देहरादून()।शिक्षा विभाग के कार्यालयों और स्कूलों में खाली पड़े 2364 चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के पदों जल्द ही भर्ती की जाएगी। आउटसोर्स से होने वाली इन नियुक्तियों में 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि इसमें स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार शिक्षा विभाग में बुनियादी ढांचे के साथ ही मानव संसाधन उपलब्ध कराने में जुटी है। इसी कड़ी में सरकार ने विभाग के विभिन्न कार्यालयों और विद्यालयों में सृजित चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के मृत संवर्ग के 2364 रिक्त पदों को आउटसोर्स के पदों में परिवर्तित करने को मंजूरी दी है। इसका शासनादेश भी कर दिया गया है। इससे हर स्कूल में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही पूरी भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नियमों का पूरा पालन करें। कार्यालयों में 334 पद खाली महानिदेशालय कार्यालय, निदेशालय माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा एवं अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सहित एससीईआरटी, बोर्ड कार्यालय रामनगर, मण्डलीय अपर निदेशक कार्यालय माध्यमिक/प्राथमिक (गढ़वाल, कुमाऊं), सभी डायट, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी मध्यमिक और बेसिक कार्यालय में कुल 334 चतुर्थ श्रेणी के पदों को आउटसोर्स में परिवर्तित किया गया है। हजार से अधिक छात्र पर तीन कर्मचारी एक हजार से अधिक छात्र संख्या वाले इंटर कॉलेज में तीन कर्मचारी, 500 से 1000 तक वाले में दो, 500 से कम वालों में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा। साथ ही नए उच्चीकृत विद्यालय जिनमें चतुर्थ श्रेणी और स्वच्छक के पद सृजित नहीं है वहां भी चौकीदार का एक पद आउटसोर्स के तहत स्वीकृत किया गया है, जिन पर भर्ती होनी है।