पिथौरागढ़। सेना की पर्यावरण बटालियन में रिक्त 129 पदों के लिए सोमवार सुबह 6 बजे से भर्ती रैली शुरु हो गई है। 130 इन्फैंट्री बटालियन टेरिटोरियल आर्मी के कुमाऊं के कमान अधिकारी प्रदीप मेहरा ने बताया कि भर्ती में पूर्व सैनिक, पर्यावरण मंत्रालय व राज्य वन विभाग में 20 साल सेवा दे चुके लोग भाग ले रहे हैं। भर्ती में जेसीओ, सिपाही, लिपिक, बढ़ई, सफाई, धोबी, दर्जी आदि पदों के लिए अभ्यर्थी पहुंचे हैं।