एंबुलेंस चलाकर बागेश्वर पहुंचे रेडक्रस सचिव पांडेय
बागेश्वर। रेडक्रस सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय देहरादून से एंबुलेंस चलाकर बागेश्वर पहुंच गए हैं। यहां पहुंचने पर सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती समेत क्षेत्र के लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान एंबुलेंस मिलने पर मिष्ठान्न वितरण किया गया। जगाती ने कहा कि प्रदेश में यह पहली एंबुलेंस है जो किसी भी रेडक्रस की जिला इकाई को मिली है। इससे बागेश्वर के लोगों को लाभ मिलेगा। प्रसव पीड़िताओं को इसकी प्राथमिकता से सेवा मिलेगी। इस मौके पर सोसायटी के विजय गोस्वामी, जगदीश उपाध्याय, कैलाश पंत, प्रमोद जोशी, चरण सिंह बघरी, राजेश्वरी कार्की, ललित जोशी आदि मौजूद रहे।