उत्तरकाशी में रेडक्रास सोसायटी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
उत्तरकाशी। उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद बर्फीली हवा तथा पाले के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। कंपकंपाती ठंड में खुले आसमान के नीचे रातें गुजारने को मजबूर गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए रेडक्रस सोसायटी आगे आई है। सोसायटी ने सामाजिक जिम्मेदारी के तहत जरूरतमंद मजदूरों को कंबल और जरूरी सामग्री बांटी और कोरोना से बचाव के लिए मास्क व हैंडवश आदि भी वितरित किए।
इंडियन रेडक्रस सोसायटी उत्तरकाशी के चेयरमैन माधव जोशी ने बताया कि जिले में ठंड को देखते हुए सदस्य राजेश रावत व सब इंस्पेक्टर नवीन रावत की ओर से गंगनानी में कम्बल और साबुन वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि कम्बल वितरण प्रोग्राम को व्यापक तौर पर गांव-गांव में पहुंचाने का काम जारी है। वहीं सदस्य राजेश जोशी, सुनीता बधानी, विमला भट्ट, आंचल चंदोक, ष्णा बिजल्वाण, आकाश भट्ट, सचिव सुशील डिमरी, आदेश नौटियाल आदि ने बर्फबारी वाले सुक्की टप व उत्तरकाशी के आसपास गांवों में गरीबों को कंबल वितरित किए। इस मौके पर माधव प्रसाद जोशी, शशि जोशी, अक्षत बधानी, सुशांत जोशी, अक्षिता, प्रियंका, संतोष, सुरेन्द्र नौटियाल, विजय भट्ट, ओंकार बहुगुणा, जुगल किशोर भट्ट आदि थे।