रेडक्रास के स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान
पिथौरागढ़(आरएनएस)।रेडक्रास समिति के पेट्रोन ड़स्वामी गुरुकुलानंद कच्चाहारी के जन्मदिन पर युवाओं ने रक्तदान किया। रविवार को ड़कच्चाहारी को 90वें जन्मदिन पर रक्तदान कर युवाओं ने शुभकामनाएं दी। इस दौरान स्टेट चौयरमैन कुंदन सिंह टोलिया,एडीएम ड़एसके बरनवाल, पीएमएस जेएस नबियाल, सचिव भगवान सिंह,ब्लड बैंक प्रभारी ड़नरेंद्र शर्मा,दीपा जोशी,संजय जोशी,पंकज जोशी,राज मेहता सहित अन्य युवा शामिल रहे।