चौती मेले में लगेगा रेडक्रस का निशुल्क चिकित्सा शिविर
काशीपुर। रेडक्रस सोसाइटी शाखा इकाई की बैठक में चौती मेले में निशुल्क रेडक्रास चिकित्सा शिविर लगाने पर चर्चा की गई। बैठक में 14 अप्रैल से चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करने का निर्णय लिया। बुधवार को मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भारतीय रेडक्रस सोसायटी शाखा इकाई की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कर रहे सोसायटी संरक्षक जेपी अग्रवाल ने बताया कि मां बाल सुंदरी के चौती मेला परिसर में 1981से चिकित्सा शिविर लगाती आ रही है। सोसायटी सचिव अरुण पंत ने बताया कि 14 अप्रैल शाम पांच बजे से शुरू हो रहे चिकित्सा शिविर की तैयारियों को लेकर समितियां गठित कर दी गई हैं। वरिष्ठ पदाधिकारी हरीश जोशी, कौशलेश गुप्ता तथा जिला कोर कमेटी सदस्य सरोज ठाकुर को शिविर संचालन के लिए संयोजक बनाया गया है। सोसायटी उपाध्यक्ष ड़ राजीव गुप्ता ने बताया कि शिविर के सफल संचालन के लिए आईएमए व आयुर्वेदिक धर्मार्थ औषधालयों समेत दवा कंपनियों से सहयोग लिया जाएगा। इस दौरान प्रधानाचार्य बीके गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरविंद सक्सेना, संजय शर्मा, गौरव रस्तोगी, मौ़ आरिफ, ड़शेखर, ड़ बीएस गोला, ड़आरपी सिंह, सुशील कुमार,जेके राणा, अनीता पंत आदि मौजूद रहे।