रेडक्रॉस ने की हादसे में मारे गए मजदूर के परिवार की मदद
बागेश्वर। पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर जान गंवाने वाले निर्धन मजदूर भतरौला गांव के रहने वाले गिरीश राम के परिवार की मदद को जिला रेडक्रॉस सोसायटी आगे आई। रविवार को सोसायटी के सदस्यों ने उसके घर जाकर हालचाल जाना और उसे राशन किट का वितरण किया। सोसायटी ने परिवार को भविष्य में भी हरंसभव मदद करने का आश्वासन दिया।रविवार को रेडक्रॉस के वाइस चैयरमैन संजय साह जगाती के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने मृतक के घर जाकर उसकी पत्नी रीता देवी और दो बच्चों मोहित कुमार अंजू से बातचीत की। पीड़ित परिवार को राशन किट का वितरण भी किया। इस मौके पर मोहिउद्दीन तिवाड़ी, जगदीश उपाध्याय जैक, कन्नू वर्मा आदि मौजूद रहे।