रेडक्रॉस समिति ने किया सर्वाधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित
उत्तरकाशी। विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर भारतीय रेडक्रॉस समिति ने सर्वाधिक रक्तदान करने वाले श्रेष्ठ रक्त दाताओं को सम्मानित किया। गुरुवार को विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रेडक्रॉस समिति द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने सर्वाधिक रक्तदान करने वाले ओम प्रकाश जोशी, सुरेश राज, मनोज मठवान, विवेकानंद, लोकेंद्र राणा को सम्मानित किया। इसके साथ ही ब्लड बैंक के तकनीशियन अरविंद मटूड, मनोज नौटियाल, प्रदीप चौहान को भी सम्मानित किया। इस मौके पर संजीव डोभाल, जमुना उनियाल, मती गुड्डी उनियाल, कैप्टेन आरके सिंह, मुकेश नौटियाल एवं योगेश नौटियाल के द्वारा रक्तदान किया गया। वहीं एनसीसी के कैप्टन आरके शुक्ला ने रेडक्रोस की आजीवन सदस्यता ली। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एसडी सकलानी, डॉ. सुशील शुक्ला रेडक्रॉस चेयरमैन अजय पुरी, सचिव शैलेन्द्र नौटियाल, नागेंद्र थपलियाल, जुगल किशोर भट्ट, सुधीर बनूणी, नवीन रावत, नागेश नौटियाल आदि सम्मिलित रहे।