रेडक्रॉस समिति ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर
उत्तरकाशी। भारतीय रेडक्रॉस समिति की ओर से जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर लगाया। इसमें करीब 300 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में मरीजों का ब्लड प्रेशर, मधुमेह आदि निशुल्क जांच की गई। इसके साथ ही परामर्श भी दिया।रविवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डा.एसडी जोशी और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीपी जोशी ने सुयंक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जनपद के जिला चिकित्सालय में सेवाएं प्रदान करने के अपने अनुभवों को साझा किया। कहा कि भविष्य में भी विभिन्न चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर जनता को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में मरीजों के ब्लड प्रेशर, मधुमेह, हीमोग्लोबिन आदि की नि:शुल्क जांच को गई। साथ ही मरीजों को परामर्श भी दिया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों का आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंकर शिविर का लाभ उठाएं। रेडक्रॉस के चैयरमैन अजय पुरी ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद सीमांत जनपद है यहा दूरदराज से गांव से ग्रामीण अपने इलाज के लिए आते है। इसके लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। इसके साथ समय पर आगे भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर प्रमुख अधीक्षक डा एसडी सकलानी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. कुसुम उनियाल, डा. शिवा कुड़ियाल, रेडक्रोस के सचिव शैलेंद्र नौटियाल, विशाल कलूड़ा, नागेंद्र थपलियाल, सुधीर बलूनी, हरीश खंडूड़ी, मनीष नौटियाल, अतुल भट्ट, नवीन रावत, मनोज भंडारी, मोहन डबराल आदि मौजूद थे।