जनता दरबार में शिकायतों का निस्तारण किया
नई टिहरी। डीएम डा़ सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में आम लोगों की 14 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जनता दरबार में पुनर्वास छात्रवृति सहित राजमार्ग सम्बंधी शिकायतें सामने आई। डीएम ने अनुपस्थित बाल विकास अधिकारी का वेतन रोकने को निर्देश दिए। कार्यालय में डीएम ने आम लोगों की समस्याओं को जनता दरबार के तहत सुना। शिकायतों से सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुए सीडीओ मनीष कुमार को नन्दा गौरा देवी योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के साथ संलग्न अभिलेखों का बारीकी से जांच कर शिक्षा विभाग को अपने स्तर से प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करवाने को कहा। दरबार में शशि भूषण भट्ट सहित समस्त निवासी ग्राम खम्बाखाल पट्टी उपली रमोली वालों ने ग्राम पंचायत के किये गये कार्यों के जांच की मांग की। प्रकरण को डीएम ने सीडीओ व डीडीओ को सौंपते हुए तत्काल रिर्पोट देने को कहा। स्वाड़ी जाखणीधार की सरोजनी देवी ने दो निराश्रित बच्चों की लालन-पालन व पढ़ाई के लिए छात्रवृति व आर्थिक सहायत की मांग की। डीएम ने मामले में सीईओ, समाज कल्याण अधिकारी व बाल विकास विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए। टीन शेड निवासी तब्बसुम ने बेटी को नंदा गौरा देवी योजना का लाभ देने की मांग। डीपीओ को मामले में कार्यवाही को कहा गया। सेक्टर 8 एफ निवासी देवेंद्र प्रसाद ने विस्थापन के तहत आवंटित प्लाट में पानी आने की शिकायत कर कहा कि प्लाट पर भवन निर्माण करना संभव नहीं हो पा रहा है। मामले में ईई पुर्नवास को कार्यवाही को कहा गया। ग्राम देवरी तल्ली पट्टी बमुण्ड के बालेन्दु भूषण उनियाल ने सोलर प्लान्ट स्थापित करने के उपरान्त फायर सर्विस एनओसी दिलवाने की मांग की गई, प्रकरण पर उरेडा अधिकारी को नियमानुसर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, डीपीआरओ एमएम खान, डीएसओ अरूण, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल आदि मौजूद रहे।