आदिबदरी में रिर्पोटिंग पुलिस चौकी खोलने की मांग
चमोली। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने तहसील मुख्यालय आदिबदरी में एक रिर्पोटिंग पुलिस चौकी खोलने की मांग की है, कहा है कि गैरसैंण तहसील से पृथक हुये आदिबदरी तहसील को बने आठ वर्ष से अधिक का समय बीत गया है लेकिन यहां मात्र पुलिस चौकी बनी हुयी है तथा अभी भी रिर्पोट करने के लिए गैरसैंण जाना पड़ता है। क्षेपंस नवीन बहुगुणा, आदिबदरी मंदिर समूह के अध्यक्ष विजयेश नवनी, सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र चाकर व बसंत साह का कहना है कि तहसील मुख्यालय आदिबदरी में स्टेट बैंक, जिला सहकारी बैंक, अस्पताल, पौराणिक मंदिर समूह मंदिर, चांदपुर गढी दुर्ग सहित कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान एवं सरकारी कार्यालय है उसके बाद भी यहां मात्र दिखावे की पुलिस चौकी है, अत: यहां रिर्पोटिंग पुलिस चौकी खोला जाना आवश्यक है। इस संबंध में जनप्रतनिधियों ने पुलिस अधीक्षक चमोली को भी ज्ञापन प्रेषित किया है।