बेवजह मरीजों को रेफर न किए जाए : डीएम
रुद्रप्रयाग। बार-बार मिल रही जन शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला चिकित्सालय को अधिक से अधिक लोगों को अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ देने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि बेवजह मरीजों को रेफर न किए जाए। डीएम ने सीएमएस से हर दिन रेफर होने वाले मरीजों की सूची भी तलब करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने जन समस्याओं पर गंभीरता दिखाते हुए अस्पताल को मरीजों के उपचार का अहम केंद्र बताया है। कहा कि ऐसी स्थिति में यहां आने वाले मरीजों की वास्तविक पीड़ा सुनी जाए। गंभीर केस के अलावा सामान्य केसों पर उन्हें रैफर करने की आदत छोड़ दी जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से प्रतिदिन की रिफरल रिपोर्ट तलब करते हुए उपचार के समाधान के लिए चिकित्सीय परामर्श भी मांगा। जनता द्वारा जिलाधिकारी को बार-बार अस्पताल से मरीजों के रैफर किए जाने की शिकायतें दी जा रही है। यहां तक की जिला अस्पताल को रैफर सेंटर की संज्ञा भी दी जाने लगी है। इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए जिलाधिकारी ने सीएमएस से चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का दैनिक ब्यौरा, मरीज का पूरा पता, आयु वर्ग, बीमारी, रैफर करने का कारण आदि पूरी डिटेल देने को कहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए रेडक्रास सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की गई है। ऐसे मरीज जिन्हें अपना उपचार कराने में काफी परेशानियां होती है उन्हें, अब किसी प्रकार से कोई परेशानी ना हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को ठोस योजना बनानी होगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर पैथैलॉजी लैब तैयार करवाई जा रही है, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी अधिकांश जांचे अब जिला स्तर पर ही कराई जाएंगी। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है। इसके साथ ही अन्य जरूरी सुविधाएं जुटाई गई है।