लावारिस पशुओं पर लगाए रिफ्लेक्टिव कालर
चमोली : थराली नगर पंचायत और जागो हिमालय संस्था के सहयोग से क्षेत्र में लावारिस पशुओं और कुत्तों पर रिफ्लेक्टिव कालर लगाए गए। इन रेडियम कालरों से रात में गाड़ियों की रोशनी पड़ने पर वाहन चालकों को सावधान किया जा सकेगा, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। संस्था के निर्देशक रमेश चंद्र थपलियाल ने इसे पशुओं की सुरक्षा के लिए कारगर कदम बताया। नगर पंचायत के अधिकारी अकबीर सिंह ने कहा कि यह पहल सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मददगार होगी। मौके पर पशुपालन विभाग की ओर से सेनपाल सिंह, एपी जोशी, नगर पंचायत से रजनी उनियाल, सुरेंद्र गुसाईं, विक्रम सिंह, महेश प्रकाश आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)