तीनों कृषि कानूनों की वापसी किसानों की जीत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा पर पौड़ी में आम आदमी पार्टी ने खुशी जताई है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में मिठाई बांटकर खुशी जताई। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा पर आम आदमी पार्टी ने खुशी जताई है। शुक्रवार को कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी जताई। इस दौरान पौड़ी विधानसभा प्रभारी मनोहर लाल पहाड़ी ने कहा कि यह किसानों की जीत है। कहा कि पिछले 11 महीने से किसान इन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे। इस मौके पर त्रिलोक रावत, रीना नेगी, पुष्पा रावत, फते सिंह नेगी, बिमल बहुगुणा आदि शामिल थे। वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने भी इस पर खुशी जताते हुए कहा कि एक साल से काले कृषि कानूनों को वापसी को लेकर किसान संघर्ष कर रहे थे। आज उनको सफलता मिली है ये किसानों के साथ साथ लोकतंत्र की जीत है। कहा कि आख़िरकार सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ा और तीनों काले कानूनों को वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा लेकिन हम उन शहादतों को नहीं भूल सकते जिसमे लगभग एक हज़ार किसान आंदोलन करते हुए जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनको भी कांग्रेस सत सत नमन करती है और कांग्रेस मांग करती है कि इनके मौत के जिम्मेदार लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर उन पर कार्यवाही की जाए। ख़ुशी जताने वालों में प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट, कुलदीप रावत, अंकित सुंदरियाल आदि शामिल थे।