हल्द्वानी में फिर से बढ़ा कोरोना संक्र मण , दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए
हल्द्वानी। शहर में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसके चलते शहर के दो क्षेत्रों में प्रशासन को एक माह बाद फिर से माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पड़े हैं। आईआरटी की संस्तुति के बाद जिला प्रशासन ने चौधरी कॉलोनी बरेली रोड व शीशमहल में दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंसीडेंट रिस्पांस टीम (आईआरटी) की संस्तुति के बाद प्रशासन ने दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ ही दोनों क्षेत्रों में लोगों के आवागमन पर पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही कंटेनमेंट घोषित किए गए दोनों क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। क्षेत्र में लोगों की पूरी तरह से सैंपलिंग के बाद ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले एक माह तक शहरी क्षेत्र कंटेनमेंट से पूरी तरह से मुक्त था, लेकिन अचानक संक्रमण बढ़ने से दो क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाना पड़ा है।
मॉल में 209 लोगों की सैंपलिंग में 5 पॉजिटिव मिले
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि गुरुवार को शहर में फिर से शुरू हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशाल मेगामार्ट में 209 लोगों के कोरोना सैंपलों की जांच की गई। इसमें 5 लोग पॉजिटिव पाए गए। जांच में पॉजिटिव पाए गए लोगों को तुरंत होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। उनके घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। वह लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में रहेंगे। कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें होम आइसोलेशन से मुक्त किया जाएगा।