30 सितम्बर तक करें पंजीकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के श्रीनगर, टिहरी और पौड़ी परिसर में स्नातक स्तर (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीफार्मा, बीलिब, बीएचएम, बीटेक) और बीटेक व बीफार्मा लेटरल इंट्री के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक विस्तारित कर दी गई है। विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 27 से 30 तारीख तक समर्थ पोर्टल पहले से जमा किए गए आवेदन पत्र में सुधार या संशोधन के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए भी खुला रहेगा।