उद्यमिता योजना के लिए 4 फरवरी तक करें पंजीकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण 4 फरवरी तक किया जा सकता है। ऑनलाइन पंजीकरण नि:शुल्क हैं।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल ने बताया कि इस कार्यक्रम में 18 से 45 वर्ष आयु के कोई भी स्थानीय व्यक्ति, छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को उद्यमिता और स्वरोजगार के प्रति जागरूक करना है। स्थानीय लोगों में उद्यमिता की भावना के विकास से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे बेरोजगारी व पलायन की समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को आधार कार्ड, उत्तराखंड निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक दस्तावेजों की छायाप्रति लानी होगी।