तबादलों पर आपत्ति हो तो दर्ज कराएं
हल्द्वानी। शिक्षा विभाग ने कुमाऊं के 19 वरिष्ठ और कनिष्ठ सहायकों का तबादला किया है। प्रारम्भिक शिक्षा कुमाऊं के मंडलीय अपर निदेशक के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार 8 वरिष्ठ सहायकों का अनिवार्य स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत सुगम से दुर्गम, 6 कनिष्ठ सहायकों का तबादला सुगम से दुर्गम और 5 कनिष्ठ सहायकों का अनुरोध के आधार पर तबादला किया गया है। मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह खाती और सचिव धीरेंद्र पाठक ने सभी जिला अध्यक्ष और सचिवों से कहा है कि एक्ट के तहत स्थानांतरण में किसी भी सदस्य को कोई आपत्ति है तो निर्धारित समय पर आपत्ति संबंधित अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करें। ताकि भविष्य में किसी तरह के विवाद की स्थिति न बने।