श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि में स्नातक पाठयक्रमोंं में दाखिले के लिए सीयूटी परीक्षा में सम्मलित छात्र-छात्राएं 27 जुलाई तक समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपीएस गुसांई ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिन छात्र-छात्राओं ने स्तातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूटी परीक्षा दी है, वे छात्र-छात्राएं 27 जुलाई तक अपना पंजीकरण समर्थ पोर्टल पर कर सकते हैं। बताया कि समर्थ पार्टल में पंजीकरण किए बिना प्रवेश नहीं दिया जायेगा। (एजेंसी)