19 अप्रैल तक कराएं आपत्ति दर्ज
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की गत आठ अप्रैल को आयोजित हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपने-अपने विषय के प्रश्नों के सही उत्तरों के विकल्प इसमें देख सकते हैं। प्रवेश परीक्षा कोर्डिनेटर प्रो. अनिल नौटियाल ने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी किसी विषय के किसी प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराना चाहता है तो वह 19 अप्रैल सायं पांच बजे तक कोर्डिनेटर प्रवेश परीक्षा सेल के ई-मेल पर अपनी आपत्ति तथा उससे सबंधित आवश्यक साक्ष्य भी संलग्न कर प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। (एजेंसी)