दर्ज आपत्तियां 13, मात्र छह ही हुए उपस्थित
राष्ट्रीय राजमार्ग के विरोध में दर्ज आपत्तियों पर हुई सुनवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्यापी अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने ग्रास्टनगंज, सनेह में राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने की परिधि में दर्ज आपत्तियों पर सुनवाई की। इस दर्ज 13 आपत्तियों में से केवल छह ही आपत्तिकर्ता उपस्थित हुए।
तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग 4 लेन बनाये जाने की परिधि में आने वाले ग्रास्टनगंज गांव की भूमि के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 3(सी) के तहत पूर्व में प्राप्त हुई आपत्तियों की सुनवाई की गयी। भूमि अधिग्रहण से जुड़ी हुई कुल 13 आपत्तियां प्राप्त हुई थी जिसमें से ग्रास्टनगंज के 06 आपत्तिकर्ता उपस्थित हुए और उनके आपत्तियों की सुनवाई की गयी। इस दौरान लोगों ने अपन जिलाधिकारी को राष्ट्रीय राजमार्ग के एलाइमेंट बदलने से संबंधित ज्ञापन भी दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 4 लेन करने की परिधि में इस क्षेत्र के कुल 07 गांव की कुछ भूमि आ रही हैं, जिनकी सुनवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज ग्रास्टनगंज पट्टी स्नेह के लोगों की सुनवाई हुई तथा दिनांक 18 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे जीतपुर के लोगों की सुनवाई की जायेगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, तहसीलदार सुधा डोभाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।