एनआईटी उत्तराखंड के कुलसचिव डॉ. आजाद ने पदभार ग्रहण किया

Spread the love

 

श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड में पूर्णकालिक कुलसचिव पद पर डॉ. हरि मौल आजाद ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर एनआईटी में नवनियुक्त कुलसचिव के स्वागत में मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद एनआईटी के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि डॉ. एचएम आजाद को लगभग 20 वर्षों से ज्यादा का कार्य अनुभव है और वे प्रशासनिक बारीकियों से बखूबी परिचित हैं।
प्रो. अवस्थी ने आशा व्यक्त करते हुए डॉ. आजाद के अनुभव और सकारात्मक दृष्टिकोण से संस्थान को लाभ मिलेगा और वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंत तक अपने निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने में अवश्य सफल होगा। डॉ. आज़ाद वर्तमान में गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के पद पर तैनात थे और प्रशासनिक कार्यों में काफी दक्ष माने जाते हैं। इसके पूर्व डॉ. आजाद गढ़वाल विश्वविद्यालय में उपकुलसचिव और केंद्रीय वित्त मंत्रालय के ऋण वसूली शाखा में रजिस्ट्रार के रूप में अपनी प्रशासनिक सेवाएं दे चुके हैं। गढ़वाल विश्वविद्यालय में नियुक्ति से पूर्व डॉ. आजाद भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा पक्षी अनुसन्धान संस्थान व सोयाबीन अनुसन्धान निदेशालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। डॉ. आजाद ने संस्थान के संकाय सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों से पारस्परिक सहयोग और सामूहिक भावना के साथ काम करने की अपील की। संशय की स्थिति होने पर फाइलों में अनावश्यक टिप्पणी लिखने के बजाय पहले परामर्श लेने का सुझाव दिया। इस मौके पर संस्थान के पूर्व प्रभारी कुलसचिव डॉ. धर्मेन्द्र त्रिपाठी, सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *