श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में लंबे समय से कुलसचिव, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य कई अधिकारियों के पद रिक्त चल रहे हैं। वर्तमान में इन पदों पर अस्थायी रूप से अधिकारियों को तैनात किया गया है। स्थायी नियुक्ति के लिए विवि की ओर विज्ञापन जारी किए गए थे। अब विवि की ओर से प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है। गढ़वाल विवि में कुलसचिव, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, पुस्तकालय अध्यक्ष, हिंदी अधिकारी, उप कुलसचिव सहित अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए विवि द्वारा करीब एक साल से अधिक समय से प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व में मांगें गए आवेदनों पर भर्ती न होने से विवि ने जुलाई माह में फिर से आवेदन मांगे गए। इसके बाद विवि को मिले आवेदनों की स्क्रीनिंग के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होनी है। विवि के शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से विवि में स्थायी रूप से अधिकारियों की नियुक्तियां न होने से कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। कहा विवि को स्थायी कुलपति मिलने के बाद छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को स्थायी रूप से अधिकारियों के नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है। विवि के डीन नियुक्ति व पदोन्नति प्रो. मोहन पंवार ने कहा कि रिक्त पदों के सापेक्ष मांगे गए आवेदनों के बाद अब स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है। जल्द ही विवि में रिक्त अधिकारियों के पदों पर नियुक्तियां होंगी। (एजेंसी)