रजिस्ट्रार इलेवन ने जीता खिताब
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से चौरास स्थित खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि सभी को स्वस्थ रहने के लिए अपने जीवन में प्रतिदिन 30 मिनट अपने शरीर को देना चाहिए। प्रतियोगिता के अन्तिम दिन का मैच रजिस्ट्रार इलेवन एवं डीएसडब्ल्यू इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें रजिस्ट्रार इलेवन ने अपने प्रतिद्वन्दी डीएसडब्ल्यू इलेवन को 5 रन से हराया। (एजेंसी)