जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 06 में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 16 सितम्बर 2024 तक पंंजीकरण कर सकते है।
जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 06 में प्रवेश के लिए होने वाली चयन परीक्षा की तिथि 16 सितंबर, 2024 तक है। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। कहा कि ऑनलाइन वेबसाइट पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राचार्य ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं का जन्म 1.5.2013 से 31.7.2015 के बीच हुआ है वहीं पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण की वेबसाइट पर कर सकते हैं।