18-44 वर्ष के व्यक्तियों के टीकाकरण को शुरू हुआ पंजीयन
देहरादून। अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। राज्य में जल्द ही 18-44 वर्ष के व्यक्तियों का भी टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए वृहद स्तर पर तैयारी चल रही है। बुधवार से टीकाकरण के लिए पंजीयन भी शुरू हो गया है। जिसे लेकर जन सामान्य में खासा उत्साह दिखाई दिया। यह अलग बात है कि टीकाकरण की तिथि अभी तय नहीं है। ऐसे में पंजीकरण के उपरांत अपॉइनमेंट शेड्यूल करने का विकल्प अभी नहीं मिल रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि लाभार्थी पंजीकरण करा सकते हैं। दिनांक व समय का चयन वह बाद में कर सकेंगे। अभियान शुरू होते ही पंजीकरण की वरियता के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा। वहीं चिकित्सकों ने युवाओं से अपील की है कि वह इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं। दून मेडिकल कॉलेज के के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना दूसरी लहर की चपेट में सबसे अधिक युवा ही आ रहे हैं, इसलिए इनको टीका लगना बहुत ही आवश्यक है। जन सामान्य को इसका फायदा उठाते हुए टीका लगवाना चाहिए। टीका लगने के बाद कोरोना को हराने में और ताकत मिलेगी। इम्युनिटी मजबूत होने पर उनको किसी प्रकार का खतरा नहीं रहेगा। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत के मुताबिक कोरोना के खिलाफ वैक्सीन एक बड़ा हथियार है। इससे हमारा सुरक्षा चक्र मजबूत होगा। बिना किसी भय या भ्रम के वैक्सीन लगवाएं। मैं वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमित हुआ, पर इसका फायदा ये रहा कि ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं आए। वैक्सीन लगवाएं ताकि हम जल्द कोरोना महामारी पर जीत दर्ज कर लें। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री का कहना है कि कोरोना को हराने में वैक्सीन काफी मददगार साबित हो रही है। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। सरकार का यह अच्छा कदम है। सभी लोग वैक्सीन लगवाएं। ताकि कोरोना के खिलाफ सुरक्षा चक्र मजबूत हो। वैक्सीन का ही सुरक्षा चक्र था, जो संक्रमित होने के बाद भी मेरी हालत सामान्य रही।