असंगठित मजदूरों का हो पंजीकरण: डीएम
उत्तरकाशी। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के राष्ट्रीय डाटा बेस पोर्टल ई श्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई श्रम पोर्टल पर असंगठित मजदूरों के पंजीकरण कराने के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए नोडल अधिकारी नामित किया जाय। ताकि तेजी के साथ मनरेगा, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि असंगठित मजदूरों का पंजीकरण किया जा सकें। उन्होंने कहा कि सड़क व निर्माण कार्यों से जुड़े विभाग अपने-अपने मजदूरों का अनिवार्य रूप से ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराएं। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कृषि एवं भूमिधर मजदूरों, नगरीय असंगठित मजदूर, ठेली व फेरी वाले,लघु दुकानदार वाले मजदूरों का पंजीकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सीएसी प्रबंधक को जिले की सभी सीएससी सेंटर संचालकों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। तथा सेंटर के बाहर बोर्ड, बैनर लगाकर नि:शुल्क पंजीकरण के लिए मजदूरों को प्रेरित करेंगे। वहीं सहायक श्रम आयुक्त केके गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि माह दिसंबर तक सभी असंगठित मजदूरों का पोर्टल में पंजीकरण किया जाना है। ताकि भविष्य में जो भी योजनाएं असंगठित मजदूरों को चलाई जाएगी उसका उन्हें स्वत: ही लाभ मिलेगा। किसी भी असंगठित मजदूर का सीएससी सेंटर में नि:शुल्क पंजीकरण होगा। इसके लिये उनका आधार कार्ड, बैंक पासबुक व मोबाइल नम्बर लिया जाएगा।