चमोली : पीजी कॉलेज गोपेश्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। सोमवार को प्रभारी प्राचार्य प्रो. अमित कुमार जायसवाल ने पंजीकरण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर छात्र व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ एक बेहतर समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। एनएसएस प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. डीएस नेगी ने कहा कि आगामी 31 अगस्त तक पंजीकरण अभियान जारी रहेगा। प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं अपने साथ प्रवेश शुल्क रसीद, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट फोटो अवश्य लाएं। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विधि ध्यानी, डॉ. प्रेमलता, डॉ. वंदना लोहनी, डॉ. एसएल बटियाटा, डॉ. गुंजन माथुर, डॉ. ललित तिवारी, डॉ. दिनेश सती, डॉ. राजेश कुमार आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)