रजिस्ट्री घपला: सरकार में निहित जमीन को फर्जीवाड़े से बेचा

Spread the love

देहरादून। सरकार में निहित हो चुकी ईस्ट होप टाउन स्थित गोल्डन फॉरेस्ट और उसकी सहायक कंपनियों की जमीनें फर्जीवाड़े कर बेच दी गई। रजिस्ट्री घपले की जांच कर रही एसआईटी की रिपोर्ट पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने तीन कंपनियों और एक व्यक्ति पर नामजद केस दर्ज किया है। नामजद आरोपी संजय कुमार पर सरकारी जमीन के घपले में पहले भी केस दर्ज हैं। एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि एसआईटी में शामिल सहायक महानिरीक्षक संदीप श्रीवास्तव ने एसएसपी को रिपोर्ट भेजी। कहा कि ईस्ट होप टाउन स्थित गोल्डन फोरेस्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों की सरकार में निहित जमीनों को बेचा गया। 1996-97 में तत्कालीन परगनाधिकारी ने इन जमीनों को राज्य सरकार में निहित कर दिया था। इस मामले में मैसर्स आईआरवाईवी फिनकेप के प्रतिनिधि संजय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने विकासनगर के ईस्ट होप टाउन क्षेत्र में खसरा नंबर 870 और 893 की कुल 5.86 एकड़ भूमि को मैसर्स आकांक्षा कंस्ट्रक्शन कंपनी को 2002 में बेच दिया। जबकि उनके पास ऐसा करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं था। जांच के दौरान पाया गया कि विक्रय पत्र में 4.74 एकड़ की भूमि को बढ़ाकर 5.86 एकड़ दिखाया गया। विक्रेता कंपनी के प्रतिनिधि संजय कुमार के पास भूमि बिक्री के लिए कोई अधिकृत दस्तावेज नहीं था। जिससे यह अवैध बिक्री साबित होती है। मामले में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अवैध तरीके से जमीन बेचने के आरोप में संजय कुमार और मैसर्स आकांक्षा कंस्ट्रक्शन कंपनी पता चकराता रोड, आईआरवाईवी फिनकेप, आकांक्षा कंस्ट्रक्शन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *