ग्राम तोली के ग्रामीणों ने संयुक्त खातों की जमीन बेचे जाने पर जताया आक्रोश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा तोली में बिना जानकारी संयुक्त खातों की जमीन की रजिस्ट्री होने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि पहाड़ में भूमि की खरीद-फरोख्त हो रही है। कई ग्रामीणों की संयुक्त भूमि बिक चुकी है और उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात की। बताया कि वर्तमान में पर्वतीय क्षेत्रों में जमीन खरीद-फरोख्त के मामले बढ़ने लगे हैं। जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों ने ग्राम सभा तोली के भोले-भाले ग्रामीणों से संपर्क कर उनकी जमीनों को औने पौने दामों में खरीद लिया, यही नहीं खरीदी गई जमीनों की आड़ में संयुक्त खातों की जमीनों की भी रजिस्ट्री करवा दी। जिसकी जानकारी अन्य खातेदारों को नहीं है। कहा कि ग्राम सभा तोली में सामूहिक खातेदारों की भूमि की खरीद फरोख्त पर तत्काल रोक लगाई जाए। इस मौके पर प्रमोद बिष्ट, अंकित रावत, रोहित बिष्ट, हरेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह रावत, सीमा देवी मौजूद रहे।