कोटद्वार में तैनात हों नियमित उपजिलाधिकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम कोटद्वार के पार्षदों ने तहसील में नियमित उपजिलाधिकारी की नियुक्ति समेत पेंशन की शर्तों में संशोधन को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
मंगलवार को पार्षद तहसील में एकत्र हुए और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए कहा कि कोटद्वार परगना क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को उपजिलाधिकारी कोटद्वार के पद पर विगत पांच माह से स्थायी नियुक्ति न होने के चलते विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वह रोज तहसील के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन को लेकर समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाई गई शर्त भी कुछ अटपटी है। पार्षदों का कहना है कि किसी भी साठ साल के व्यक्ति का बीस या बीस से अधिक साल का पुत्र होना स्वाभाविक है। अत: वृद्धावस्था अथवा विकलांग पेंशन को लेकर यह शर्त हटाई जानी चाहिए। इस मौके पर पार्षद बीना नेगी, प्रवेन्द्र रावत, अनिल नेगी, अनिल रावत, पिंकी रावत आदि मौजूद रहे।