लापता युवक की तलाश को एसपी से मिले परिजन
चमोली। गोपेश्वर क्षेत्र के रोली ग्वाड़ गांव का युवक शोभित कर्णप्रयाग से लापता है। आरोप है कि उसके साथ कुछ लोगों ने मार पिटाई की। घटना के दिन से युवक का कोई अता पता नहीं चल रहा है। युवक के परिजन और ग्रामीण चिंतित हैं। युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच तेज करने की अपील की। परिजनों ने कहा कि युवक को खोजने व मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने एसपी प्रमेंद्र डोबाल से कहा कि बीते तीन जुलाई को रात को उमा देवी तिराहे पर कर्णप्रयाग में कुछ लोगों ने उनके गांव के युवक शोभित के साथ मारपीट की है। इस घटना के बाद से वह लापता हैं। युवक की सकुशल तलाशी तेज की जाय। मारपीट करने वालों की तलाश कर कार्रवाई की जाय । पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपनी बात रखने वालों में प्रधान दीपा देवी, नंदी राणा, शशी सेमवाल, नीलम सिंह आदि मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि युवक की खोजबीन की जा रही है। इसके लिए पुलिस की टीम गठित की गई है।