शहीद हरीश चंद्र देवलाल के स्वजन हुए सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज दिउला पौखाल में आयोजित कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने शहीद हरीश चंद्र देवलाल के स्वजनों को सम्मानित किया।
पौखाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद तीरथ सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि चंडी प्रसाद कुकरेती व विजय लखेड़ा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। गढ़वाल सांसद ने कहा कि देश की रक्षा में दिए जा रहे वीर सैनिकों के योगदान को कभी भुलाया न्ं जा सकता। देश की सीमा पर खड़े सैनिकों के कारण ही हम देश में सुरिक्षत हैं। इस दौरान उन्होंने कारगिल शहीद हरीश चंद्र देवलाल के स्वजनों को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रदीप बिष्ट, शशिभूषण अमोली आदि मौजूद रहे।