रिश्तेदारों ने ही 42 लाख में बेच दी सरकारी भूमि
काशीपुर)। सरकारी भूमि का बैनामा कराकर चार रिश्तेदारों ने एक महिला से 42 लाख रुपये की रकम ऐंठ ली। दाखिल खारिज के लिए आवेदन करने पर मामले का खुलासा हुआ। रकम वापस मांगने पर आरोपी उसे धमका रहे हैं। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में गांव ढकिया गुलाबो निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी राम गोपाल ने कहा कि फसियापुर निवासी एक दंपति समेत चार लोग उसके रिश्तेदार है। उन्होंने अपनी फसियापुर स्थित जमीन बेचने की बात कही। उनके बीच 42 लाख रुपये में जमीन का सौदा हो गया। महिला का कहना है कि उसने अलग-अलग समय पर जमीन के लिए 42 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। बैनामा कराने के बाद उसने जमीन की दाखिल खारिज के लिए तहसील में आवेदन किया तो लेखपाल की जांच में पता लगा कि बेची गई भूमि सरकारी है। इस कारण उनका दाखिल खारिज नहीं हो सका। तहसील अधिकारियों से जानकारी करने पर प्रशासन ने आरोपियों को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का नोटिस दे दिया। लक्ष्मी देवी का आरोप है कि रकम वापस मांगने पर आरोपी उसके साथ टालमटोल कर धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि शिकायत पर जांच कराई जा रही है।