शिक्षिकाओं व छात्राओं ने ली स्वच्छता की शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जगरूकता अभियान, विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके अलावा छात्राओं, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा धस्माना ने बताया कि जागरुकता कार्यक्रम में टीकाकरण, जल संरक्षण और एकल उपयोग प्लास्टिक, दैनिक जीवन में हाथ धोने, पानी की बर्बादी को रोकने संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसके अलावा पेंटिंग, वाद-विवाद, कविता, स्लोगन, नाटिका प्रतियोगिता आयोजित की गई। 15 सितम्बर को पखवाड़ा के समापन अवसर पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर एसएमसी की अध्यक्षा श्रीमती सरिता राणा, नागेंद्र नेगी, शिक्षिका श्रीमती हिमानी बहुगुणा, श्रीमती उषा रावत, श्रीमती शिवेत्री सिंह, श्रीमती किरण जागरवाल, श्रीमती रितु थपलियाल, श्रीमती वीना शर्मा, श्रीमती सुमन लता, श्रीमती विनीता जोशी, श्रीमती सावित्री रावत, श्रीमती अर्चना कंडवाल, श्रीमती भावना पांडे, श्रीमती सुमन लता, श्रीमती सुचिता बिष्ट, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजू कपरवाण आदि मौजूद थे।