पर्यावरण दिवस पर प्रयास स्मारिका का विमोचन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस पर साप्ताहिक पत्रिका दुुंदुभि के द्वारा प्रकाशित स्मारिका प्रयास का विधिवत विमोचन किया गया। वन विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप उनियाल, वरिष्ठ पत्रकार नागेन्द्र उनियाल, विभु ग्रोवर, पार्षद विपिन डोबरियाल, सुखपाल शाह, राकेश बिष्ट, विकास आर्य, सुधीन्द्र नेगी ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किये जाने एवं लगाये गये पौधों की सुरक्षा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज महामारी के दौर में जब ऑक्सीजन की कमी का अहसास हुआ तब इस बात का महत्व और भी बढ़ गया है कि प्रत्येक व्यक्ति अगर लगाये गये पौधे का संरक्षण करेगा तो ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सकता है। वक्ताओं ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए वन कानूनों में शिथिलता बरतने और इसमें संशोधन करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि वन ही मानव को जीवन प्रदान कर सकते है। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप उनियाल, वरिष्ठ पत्रकार नागेन्द्र उनियाल, विभु ग्रोवर ने अपने विचार व्यक्त किये। साप्ताहिक दुंदुभि के संपादक सुधीन्द्र नेगी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अजय खंतवाल, सुभाष नौटियाल, अनुपम भारद्वाज, विकास आर्य, महावीर सिंह, हिमांशु बडोनी, प्रवीन थापा, पार्षद राकेश बिष्ट, विपिन डोबरियाल, जगदीश मेहरा, सुखपाल शाह, अमित नेगी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार चंदे्रश लखेड़ा ने किया।