पत्रकारिता में प्रवेश की वरीयता सूची जारी
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में बीए (ऑनर्स) पत्रकारिता एवं जनसंचार प्रथम सेमेस्टर की प्रथम वरीयता सूची जारी हो गई है। प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. प्रशांत कंडारी ने बताया कि प्रथम मेरिट सूची में सीयूईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल 219 आवेदकों में से कुल 65 उम्मीदवारों को बीए (ऑनर्स) पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए चयनित किया गया है।
पहली मेरिट सूची में 31 अनारक्षित, 9 एससी, 16 ओबीसी, 7 ईडब्ल्यूएस, 2 एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। पहली मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश के लिए दूसरी वरीयता सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि सूची में चयनित आवेदकों को समर्थ पोर्टल पर लॉगइन कर अपनी यूजर आईडी बनाकर प्रवेश शुल्क जमा करना होगा। कहा प्रवेश शुल्क 16 अगस्त तक ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होना है। फीस जमा करने के बाद आवेदकों को विधिवत भरे हुए प्रवेश पत्र सहित हाईस्कूल, इंटरमीडियट, टीसी, सीसी, आरक्षण प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ चौरास परिसर में काउंसलिंग सत्र में भाग लेना होगा। काउंसलिंग 17-18 अगस्त 2023 को पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र, चौरास परिसर में होगी। (एजेंसी)