दीवार पत्रिका लहर के प्रथम अंक का विमोचन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : छात्रों में रचनात्मकता, नवाचार और समूह में काम करने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य शोबेंद्र जोशी की प्रेरणा और गणित अध्यापक राजीव शर्मा के दिशा निर्देशन में राजकीय इंटर कालेज जयदेवपुर में बाल रचनाकारों द्वारा लिखित दीवार पत्रिका लहर के प्रथम अंक का विमोचन किया गया। पत्रिका में बाल रचनाकारों की जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, वन संरक्षण, पेड़ लगाओ, जी-20, संस्कृत श्लोक, कविता आदि विषयो पर पेंटिंग और लेख रचना को स्थान दिया गया है। शिक्षक राजीव शर्मा ने कहा कि इस दौर में पढ़ने-लिखने की संस्कृति का निरंतर लोप होता जा रहा है, ऐसे में नई पीढ़ी को किताबों की दुनिया दिखाने का दीवार पत्रिका कारगर उपाय सिद्ध हो सकता है। प्रधानाचार्य ने छात्रों की इस नवाचारी पहल पर प्रेरित करते हुए कहा कि अतिरिक्त पाठ्यचर्या के रूप मे यह पत्रिका जीवन मूल्यो का विकास करने के साथ ही छात्रों में नवीन सोच भी पैदा करती है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।