यूपी के पूर्व मंत्री ओमवीर तोमर की पुस्तक ‘आओ पीटे लौट चलें‘ का विमोचन किया
हरिद्वार। कोरोना काल पर लिखी यूपी के पूर्व मंत्री ओमवीर तोमर की पुस्तक आओ पीटे लौट चलें का विमोचन ज्वालापुर स्थित एक बेंकट हल में कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश, जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष विमला पाण्डेय, पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरैशी, समाजसेवी काजी चांद, संजय शर्मा, सोनल प्रिंस, राहुल चौधरी आदि गणमान्य लोगों की मौजूद्गी में किया गया। विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए ओमवीर सिंह तोमर ने कहा कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया को मानवीय जीवन के नुकसान के साथ आर्थिक व सामाजिक संकट का सामना करना पड़ा। कोरोना संकट ने मानव को संदेश दिया है कि प्रति से टेड़छाड़ के नतीजे कभी सुखद नहीं हो सकते। आज मानव तकनीकी रूप से भले ही कितना भी सक्षम हों। लेकिन प्रगति के नाम पर प्रति को नष्ट करने, पर्यावरण को प्रदूषित करने के नतीजे भुगतने ही होंगे। इसलिए वापस अपनी जड़ों की और लौटते हुए प्रति के साथ संतुलन स्थापित करना ही सबसे बेहतर है। कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि आओ वापस लौटे चलें पुस्तक संदेश देती है कि प्रति एवं पर्यावरण के साथ समन्वय स्थापित कर ही कोरोना महामारी जैसे संकटों से बचा जा सकता है। जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल व महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष बिमला पाण्डेय ने कहा कि ओमवीर तोमर द्वारा लिखित पुस्तक समाज को पर्यावरण संरक्षण का सार्थक संदेश देती है। पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरैशी व समाजसेवी काजी चांद ने कहा कि सभी को एक नए दृष्टिकोण के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चिंतन करना होगा।