उत्तराखंड

झमाझम बारिश से राहत और आफत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

ऋषिकेश। उमस भरी गर्मी से कई दिनों से परेशान ऋषिनगरी के लोगों को बुधवार को हुई झमाझम बारिश से राहत मिली। दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली, जिसके बाद झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। वहीं, बारिश ने किसानों के माथे पर बल डाल दिए। कटने के लिए तैयार खड़ी धान की फसल को नुकसान की चिंता में उनकी नजर आसमान पर टिकी रहीं। बुधवार दोपहर करीब दो बजे बाद आसमान में काले बादल छाए, जिसके बाद बादल की गड़गड़ाहट के बीच झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब 10 मिनट तक शहर में आसमान से राहत के रूप में बारिश बरसी। बारिश थमने बाद भी शाम तक आसमान में काले बादलों ने डेरा डाले रखा। मौसम सुहाना होने से बाजार में चहल-पहल ज्यादा दिखी। पर्यटकों स्थलों पर भी लोगों की भीड़ भाड़ नजर आई। खेतों में खड़ी धान की फसल के खराब होने का डर सताता रहा। हालांकि, बारिश थमने के बाद उन्हें राहत जरूर मिली, मगर आसमान में काले बादलों को देख किसानों के चेहरों पर चिंता भी साफ दिखी। राज्य मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मौसम में फेरबदल की संभावना बनी हुई है।
नालियां चोक होने से सड़क पर बहा पानी
बुधवार दोपहर अचानक तेज बारिश के चलते नालियां चौक होने से बरसाती पानी सड़क पर बहने लगा। जिसके चलते लोगों को आवाजाही में दिक्कत आई। खासकर यात्रा अड्डा मार्ग, दूनमार्ग, पुरानी सब्जी मंडी, हरिद्वार मार्ग पर बरसाती पानी सड़क पर बहने लगा, जिसके चलते वाहनों की रफ्तार भी कुछ देर के लिये धीमी पड़ गई। हरिद्वार मार्ग पर दुपहिया वाहन रपटने से जाम भी लगता रहा। बारिश थमने पर लोगों को राहत मिली। नगर आयुक्त शैलेन्द्र नेगी ने बताया कि कुछ स्थानों पर जलभराव की समस्या आई। जहां क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत की जानी है। अक्टूबर माह से क्षतिग्रस्त सड़क एवं नालियों की मरम्मत की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!