कोरोना पॉजिटिवों के लिए राहत, केंद्र सरकार ने राज्य का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाया

Spread the love

देहरादून 7 राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ता देख केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है। अब तक राज्य को प्रतिदिन 123 टन ऑक्सीजन मिल रही थी। इसमें 60 टन बढ़ाते हुए 183 टन प्रतिदिन कर दिया गया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ने से संक्रमितों के उपचार में राहत मिलेगी। मालूम हो कि कोरोना संक्रमितों के उपचार में ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ चुकी है। समय पर आक्सीजन न मिलने के कारण भी लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य ने इस समस्याओं को केंद्र के समक्ष रखा था। मुख्य सचिव ने बताया कि फिलहाल 70 टन मात्रा बढ़ाई गई है। आवश्यकता पड़ने पर इसे और बढ़ाने का अनुरोध किया किया जाएगा। दूसरी तरफ, सरकार स्वास्थ्य संसाधन बढ़ाने के लिए औद्योगिक घरानों से भी संपर्क कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि राज्य को कुछ बेहतर उपकरण मिल सकते हैं। मुख्य सचिव के अनुसार औद्योगिक कंपनियों का रुख सकारात्मक है। जल्द ही नतीजे दिखाई देने लगेंगे। कोविड केयर सेंटर को मांगा स्टाफº रायपुर स्पोट्र्स स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर संचालित करने के लिए डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल से डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ मांगा गया है। अस्पताल की ओर से डॉक्टरों एवं स्टाफ की सूची बनाई जा रही है। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना का कहना है कि स्टेडियम का दौरा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *