पौड़ी गढ़वाल के लिए राहत: पिछले 24 घंटे में नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने के साथ ही अब सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे है। स्वास्थ्य विभाग के आंकडो के मुताबिक पिछले चैबीस घंटों में किसी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि 6 कोरोना संक्रमित ठीक होने से एक्टिव केस घटकर 26 रह गये है। स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि कोविड के लक्षण छुपाए नहीं बल्कि लक्षण दिखने पर तुरंत सैंपलिंग करवाने के साथ ही उपचार शुरू करें और अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगाए।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी जरूरी कदम उठा रहे है। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टेस्टिंग लगातार जारी है। जिले में कोरोना के नए केसों में कमी आने के बावजूद जिला प्रशासन कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने में जुटा है और संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है। जिले में 45 प्लस और 18 प्लस वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है। होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी मरीज नहीं आया है। जबकि 6 कोरोना मरीज ठीक हुए है। जिले में एक्टिव केस 26 रह गये है। अभी तक पौड़ी गढ़वाल में 17343 लोग कोरोना संक्रमित हुए है। जिसमें से 17089 लोग ठीक हो चुके है। वर्तमान में 16 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है। सीएमओ ने बताया कि जिले में अभी तक 228 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। उन्होंने जनता से कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते हुए भीडभाड से बचने, सोशल डिस्टेंसिग रखने, मास्क पहनने और कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है।