बारिश की बौछारों से उमस से मिली राहत

Spread the love

 

अल्मोड़ा। मई के पहले पखवाड़े में मौसम का मिजाज बदल गया है। दिन में कई बार मौसम का रुख बदल रहा है। मंगलवार को भी पल-पल मौसम बदलता रहा। बारिश की बौछारों और आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। जिससे लोगों को उसम से राहत मिली। अप्रैल अंतिम दिनों और मई के शुरुआती दिनों में हर रोज धूप खिलने से तापमान बढ़ गया था। हर रोज पारा 30 डिग्री के पार पहुंच रहा था। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी पड़ रही थी। लगातार उमस बढ़ने से लोग परेशान थे। इधर बीते दो तीन दिनों से मौसम ने करवट बदल ली है। मंगलवार को भी दिन में कई बार मौसम बदलता रहा। दिन में बारिश की हल्की बौछारों से मौसम एकदम सुहावना हो गया। जिससे स्थानीय लोगों समेत बाहर से पहुंचे पर्यटकों ने जमकर आंनद लिया। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *