ट्रेनों का संचालन सुधरने से मिली राहत

Spread the love

रुड़की। पिछले काफी समय से रेलगाड़ियां लेट चल रही थी। अभी दो-तीन दिन से ट्रेनों का संचालन सुधरा है। रविवार को भी सिर्फ एक ट्रेन, उदयपुर सिटी से योगनगरी ऋषिकेश, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 1.10 घंटे लेट हुई। बाकी गाड़ियों में लखनऊ से चंडीगढ़, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, एमसीटीएम उधमपुर से छपरा, स्पेशल एक्सप्रेस, सहारनपुर से मुरादाबाद, मेमू एक्सप्रेस, दरभंगा से अमृतसर, जननायक एक्सप्रेस, जयपुर से अमृतसर, शहीद एक्सप्रेस व कुचुवेली से योगनगरी ऋषिकेश, सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन अपने तय समय के 30 से 50 मिनट के भीतर स्टेशन पहुंच गई। मुसाफिर अमन कुमार, परविंदर सिंह, दीपक शर्मा ने बताया कि ट्रेनों का आधा-एक घंटे लेट होना साधारण बात है। ज्यादा लेट होने पर उन्हें इंतजार करने में दिक्कत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *